Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: बुद्ध पार्क हटाने की खबर से मचा हड़कंप, लोगों ने डीएम, कमिश्नर को दिया ज्ञापन

बरेली, 6 नवंबर 2024: अखबारों में खबर प्रकाशित हुई थी कि गौतम बुद्ध पार्क को हटाकर नटराज चौराहा स्थापित किया जाएगा। बुद्ध पार्क को हटाए जाने की यह खबर सुनकर बरेली के लोग हज़ारों की संख्या में डीएम और कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे। खबर को लेकर लोगों में भारी रोष देखने को मिला। लोगों ने कहा की यदि पार्क हटाया गया तो बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम के खलिएफ आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन देने पहुंचे सुरेंद्र सोनकर ने कहा की गौतम बुद्ध पार्क 50 साल से अधिक समय से वहां स्थापित है और पार्क में गौतम बुद्ध की प्रतिमा भी लम्बे समय से थापित इसलिए किसीभी कीमत पर बुद्ध पार्क को नहीं तोडा जाना चाहिए। ज्ञापन देने पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल बाल्मीकि ने कहा कि यदि पार्क को तोड़ने या हटाने का प्रयास किया गया तो भीम आर्मी इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी।

ज्ञापन देने वालो में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह, वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र मौर्य, कांग्रेस नेता राजेंद्र सागर, चंद्रमणि बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष जागन सिंह राकेश, कपिल रतन, सावित्री देवी शाक्य, मीरा मौर्य, लक्ष्मी बौद्ध, ओमप्रकाश बौद्ध, ताराचंद चौधरी, संघरत्न बौद्ध, आदर्श मौर्य, संजीव प्रजापति, सुशील निगम, सुमित गौतम, भगवन स्वरुप बौद्ध, नेत्रपाल बौद्ध, सौरभ भारती, बलबीर सिंह बौद्ध, सुशीला गौतम, वीपी सिंह बौद्ध, सुशील गौतम एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में हेलेन चक्रवात ने मचाई तबाही

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधे भेज देंगें जेल

यह भी पढ़ें: संविधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के राज्यपाल को बर्खास्त किया जाए- शाहनवाज़ आलम


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent