Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

उत्तर प्रदेश : बच्चे को मां की गोद से छीनकर भागा रिक्शा चालक

उत्तर प्रदेश : बच्चा चोर गिरोहं की अफवाहों और दहशत के बीच अलीगढ़ से एक बच्चा चुराने की असल घटना सामने आ रही है. यहां अपने दो साल के बेटे को लेकर बाजार गयी थी वहां एक रिक्शा चालाक ने बच्चा छीनने की कोशिश की. जब महिला बाजार में थी तो वहां बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होते ही एक रिक्शा चालक बच्चे को उसकी मां से छीनकर भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी रिक्शा चालक को पकड़ कर बुरी तरह पीट दिया और बच्चे को मां के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. (Rickshaw Puller Stealing Child)

Rickshaw Puller Stealing Child
रिक्शा चालक

घटना रोरावर थाना क्षेत्र के मामूद नगर इलाके की है. मामूद नगर की रहने वाली रेशमा अपने दो साल के बेटे साहिल के साथ बाजार में सामान खरीदने निकली थी. वहीं मार्केट में बिजली गुल होने पर अंधेरा छा गया था. (Rickshaw Puller Stealing Child)

Related Articles

Recent