Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ पर फिनिक्स मॉल में हुआ बवाल मॉल के अंदर जमकर मारपीट

आसिफ अंसारी-


बरेली में फिल्म पठान के समर्थक और विरोधियों की गुटों में जमकर मारपीट से मॉल के अंदर हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया पठान फिल्म में बेशर्म रंग गाने को लेकर मारपीट की घटना हुई है दबंगों ने मॉल के पीआरबी 3 मैं जमकर बेल्ट से मारपीट के इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (Phoenix Mall Pathan’s besharam rang)

इस घटना में कई लड़के शामिल थे जहां अफरा-तफरी का माहौल फिनिक्स मॉल में मचा रहा इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में फिल्म देखने आए कुछ लड़के भी घायल हुए है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना थाना इज्जत नगर के फिनिक्स मॉल की है जहां फिनिक्स मॉल में पठान फिल्म देख रहे थे इसी दौरान पठान फिल्म समर्थक और विरोध कर रहे गुटो के लड़कों में नोकझोंक के साथ गाली गलौज शुरू हुई। इस गाली गलौज के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गई इस दौरान फिनिक्स मॉल में अफरा-तफरी मच गई। (Phoenix Mall Pathan’s besharam rang)

 

इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में 5 लड़के घायल हुए हैं मेरे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पठान फिल्म को लेकर बरेली में सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड़ पर नजर आई लेकिन देर रात होते-होते फिनिक्स मॉल में पठान फिल्म को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया पठान फिल्म के समर्थन में आए कुछ लोग फिल्म का समर्थन कर रहे थे (Phoenix Mall Pathan’s besharam rang)

कुछ लोग फिल्म देखने के दौरान ही विरोध कर रहे थे कि इसी दौरान तीखी नोकझोंक हो गई और देखते ही देखते फिल्म को लड़कों के दो गुटों में जमकर बेल्टों से मारपीट होने लगी फिनिक्स मॉल के अंदर हुई मारपीट की घटना से लोग सहम उठे हैं।

सवाल ये उठता है कि फिनिक्स मॉल में पुण्य शो चलाए जा रहे हैं जिसको लेकर सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम आप नहीं थे हालात इतने बिगड़ गए की फिल्म देखने आए समर्थकों में भगदड़ मच गई इतना ही नहीं आसपास की मार्केट को भी बंद कर दिया. (Phoenix Mall Pathan’s besharam rang)

फिनिक्स मॉल के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी है पठान मूवी को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे फिलहाल स्थिति को संभाल लिया गया मौके पर पुलिस बुला ली गई है पुलिस छानबीन कर रही है। (Phoenix Mall Pathan’s besharam rang)

इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया,

‘फिनिक्स मॉल के अंदर पठान मूवी को लेकर लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं घायल लड़कों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है मामले की छानबीन की जा रही है सीसीटीवी लगे हैं उन्हें भी चेक किया जा रहा है लॉयन ऑर्डर को किसी भी तरीके से खराब नहीं होने दिया जाएगा.’


यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री नए नहीं हैं, कोई नहीं स्वीकार पाया ये चुनौतियां


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)
Related Articles

Recent