बाबा साहब की प्रतिमा हटाने को लेकर बखेड़ा, पथराव और लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में आंबेडकर प्रतिमा उखाड़ने को लेकर दलित समुदाय और पुलिस के बीच टकराव हो गया. प्रतिमा उखाड़ने से भड़के दलितों ने इसका किया. पथराव के बीच पुलिस ने बल प्रयोग किया. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पुलिस महिलाओं को पीटती देखी जा रही है और उनमें पथराव भी दिखाई दे रहा है. सिरौली से देखिए इंडस न्यूज की ये ग्राउंड रिपोर्ट. (Ruckus stone pelting lathi charge)