Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

इस नजारे को देख बजरंग दल के मुरीद हो गए मुसलमान

मध्यप्रदेश के इंदौर में पहचान छिपाकर गरबा पंडाल में जाने वाले पांच मुस्लिम युवकों की बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर धुनाई कर दी। इस बात से सिर्फ हिंदुत्व की वकालत करने वाले ही खुश नहीं है, बल्कि मुसलमानों में भी बड़ा तबका काफी तारीफ कर रहा है। (The Muslims Became Fans)

यह बात सामने आई द लॉजिकल मुस्लिम फेसबुक पेज से। इस पेज पर इंदौर मामले की एक न्यूज फुटेज की तस्वीर साझा करके कैप्शन लिखा गया, मस्ज़िद आने को कहो तो नापाक रहते हैं, गरबा खेलने नहा धो कर गए थे बजरंग दल ने बेहतरीन किस्म की धुलाई करके पाक साफ कर दिया!

इस पोस्ट के बाद पेज के सदस्य सक्रिय हो गए, जिनमें लगभग सभी मुस्लिम समुदाय के हैं। अब तक इस पोस्ट को 70 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है और लगभग 180 कमेंट आ चुके हैं, जबकि लगभग डेढ़ हजार रिएक्शन आ चुके हैं। कमेंट्स में ज्यादातर लोगों ने मुस्लिम युवकों की पिटाई को जायज और जरूरी माना है।

इमामुद्​दीन अंसारी ने लिखा है, ‘जो क़ौम सीधे तरीक़े से अपना दीन न समझे उसे ऐसे ही उसकी औकात याद दिलाई जाती है।’ अहसान अली ख़ान ने लिखा, ‘बहुत ही उम्दा और बेहतरीन कदम देशहित में।’ ख़ान नूर आलम ने लिखा, ‘बहुत सही किया’। सारा मिर्जा ने लिखा, ‘बहुत अच्छा किया ऐसा ही होना चाहिए’।

हुमैर अहमद- ‘शानदार जबरदस्त झकास, प्रिय बजरंग दल धुनाई कसके होनी चाहिए, कोई कसर बाकी न रहे’। मुहम्मद रशीद अंसारी ने लिखा, ‘बजरंग दल का कोटि-कोटि धन्यवाद देश हित में उसने उच्च स्तरीय फैसला लिया हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।’ (The Muslims Became Fans)

नियाज अहमद खान ने लिखा, ‘इस मामले में बजरंग दल को सपोर्ट, कोई कसर न छोड़ना।’ राहिल फातिमा ने लिखा, ‘ऐसे मुस्लिमों के लिए कोई हमदर्दी नहीं।’ आमिर खान ने लिखा, ‘बहुत अच्छा हुआ, एेसा ही होना चाहिए एेसे लोगों के साथ।’ मुहम्मद जावेद सिद्​दीकी ने लिखा, ‘बजरंग दल वालों का दिल से शुक्रिया?’

कुछ लोगों ने इस वाकये का सीधे समर्थन करने की जगह अलग नजरिया पेश किया। हालांकि कमेंट करने वालों में ऐसे लोगों की तादात बहुत कम है। (The Muslims Became Fans)

इंजीनियर सद्​दाम हुसैन ने लिखा, पहले न्यूज़ की हक़ीक़त तलाशी जाए और फिर ग़लत-सही का फ़ैसला किया जाए, वैसे दीन से दूर या नज़दीक कई धर्मों के लोग होके खुराफ़ात (नाच-गाना , जुआ और शराब आदि ) को अंजाम देते हैं जो उनकी आदत बन गई है मगर फ़र्क़ क़ायमकर निशानदेही करना फ़ितरत है संघियों की , बाद में वजह कुछ और सामने आती है। (The Muslims Became Fans)


यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की बर्बर हत्या 


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)
Related Articles

Recent