Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली में संपन्न हुई उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य संघ की संगोष्ठी

02 अक्टूबर 2024, बरेली: उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद बरेली की एक विचार संगोष्ठी एस ॰ वी ॰ इण्टर कालेज बरेली के सभागार में संपन्न हुई । संगोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के उपाध्यक्ष डा संदीप इंदवार ने किया व संगोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के महा मंत्री व मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा मनोज कुमार ने की। संगोष्ठी का संचालन बरेली के जिला मंत्री डा अजीत सक्सेना ने किया (Seminar of Principal’s Association)

संगोष्ठी में प्रधानाचार्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जैसे शुल्क वृद्धि, कार्यवाहक प्रधानाचार्य को प्रधानाचार्य का वेतन स्वीकृत करना, विद्यालयों विद्युत शुल्क से मुक्ति, विद्यालयों में आउट सोर्सिंग से कंप्यूटर शिक्षक रखना, प्रधानाचार्य को ग्रीष्म अवकाश में कार्य के बदले उपार्जित अवकाश प्रदान करना, राजकीय शिक्षकों की भांति अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कैश लैस इलाज की सुविधा प्रदान करना, परिवार नियोजन भत्ता प्रदान करना, प्रधानाचार्यों को बंद हुई ग्रुप इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करना आदि (Seminar of Principal’s Association)

संगोष्ठी में प्रधानाचार्य परिषद की जिला अध्यक्ष डा लाखन सिंह, कोषाध्यक्ष डा कुलदीप विश्नोई, सह जिला मंत्री डा संतोष गुप्ता, महिला उपाध्यक्ष डा मीना जैन, उपाध्यक्ष जाकिर सिद्दीकी, संगठन मंत्री परमेश्वर दयाल, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष डा रणविजय सिंह यादव तथा जनपद की सभी तहसीलों से आए प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया व परिषद को मजबूत करने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में हेलेन चक्रवात ने मचाई तबाही

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधे भेज देंगें जेल

यह भी पढ़ें: वर्क प्रेशर और टारगेट अचीव नहीं कर पाने के कारण एक और मौत !

यह भी पढ़ें: कॉर्पोरेट जगत की एक और महिला ने काम के दबाव के चलते गवाई अपनी जान

यह भी पढ़ें: बिहार में कई नदियों में आयी बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही


Related Articles

Recent