Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

एसआईओ ने मनाया 40वां स्थापना दिवस

एसआईओ के 40 वें स्थापना दिवस के मौके पर अलीगढ़ स्थित यूपी पश्चिम के प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ए.एम.यू जोन के अध्यक्ष मौलाना शाहबउद्दीन कासमी के कुरान पाठ से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ । इस दौरान कई पूर्व अध्यक्षों ने अपना अनुभव साझा किया। (SIO Celebrated Foundation Day)

यूपी पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष नदीम अहमद खान ने बताया कि एस.आई.ओ पिछले 40 साल से किस तरह छात्रों के मुद्दों के लिए संघर्ष कर रही है।उन्होंने बताया कि एस.आई.ओ एक मुहीम चला रही है “एकजुटता के साथ मानवता का विकास बेहतर भविष्य के लिए एस.आई.ओ”।भारत एक प्रधान देश है जहाँ विभिन्न संस्कृति के लोग रहते है भारत एक सुन्दर बगीचे की तरह है, परन्तु इसका दूसरा पहलू भी है जिसमें हमने बहुत सी असमानताओं का सिलसिला भी देखा है, इसलिए हमें भविष्य के बारे में सोचने की आवश्यकता है। (SIO Celebrated Foundation Day)

इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्टीय सचिव फ़वाज शाहीन ने कहा कि हमारी संस्था 40 वर्षों से छात्रों की आवाज बनी हुई है, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एस.आई.ओ के संघर्षों को याद दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाई और साथ ही बेरोजगारी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, हमें इससे मिलकर लड़ना है, उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाये।

स्थापना दिवस के अवसर पर ए.एम.यू जोन के सचिव मोहम्मद हुज़ैफ़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम बारी साहब, जुनैद सिद्दीकी, नाज़ीर उल हसन, और अहसान उल हक़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम का संचालन मोहतशिम रज़ा द्वारा किया गया, इस दौरान फरहान सैफी, आदिल अहमद, तल्हा जमील, तल्हा राशिद मोहम्मद फरकान और ओसामा तैयब आदि मौजूद रहे। (SIO Celebrated Foundation Day)


इसे भी पढ़ें: र्नाटक के लोग राहुल गांधी को क्या देखना चाहते हैं


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)

Related Articles

Recent