भारत जोड़ो यात्रा से भी टूट रहा कुछ: योगेंद्र यादव
चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता और स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा, इस यात्रा से बहुत कुछ टूट भी रहा है, जो हमारे अंदर है, जिनका टूटना जरूरी है। सुनिए योगेंद्र यादव के साथ विशेष संवाददाता अतीक ख़ान की एक्सक्लूसिव बातचीत। कैमरे पर सहयोग दे रहे हैं वरिष्ठ सहयोगी सूरज मौर्य।
(Something is breaking even with India)