Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेलीः सपा पार्षदों ने उठाई आला हजरत कॉरिडोर निर्माण की मांग, निर्दलीय पार्षद भी पहुंचे

बरेली, 21 सितंबर 2024: सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में सपा पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों ने नगर आयुक्त संजीव मौर्य से मिलकर आला हजरत कॉरिडोर का निर्माण कराए जाने को लेकर 24 सितंबर को होने जा रही नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक में नगर निगम अधिनियम की धारा 91(2) के अंतर्गत प्रस्ताव सौंपा। साथ ही धीमी गति से चल रही नाथ नगरी कॉरिडोर का निर्माण अविलंब कराने की मांग की।

 

सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध आला हजरत दरगाह जिनके उर्स में लाखों जायरीन देश विदेशों से शामिल होने आते हैं जोकि सकरी गलियों में होने के कारण दरगाह तक पहुंचने में समस्या होती है एवं वहां आस पास हिन्दू, मुस्लिम दोनों आबादी रहती हैं वहां कभी भी कोई अप्रिय घटना अथवा दुर्घटना घट सकती है जिसको रोकने के लिए एवं दरगाह तक सुलभता से पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग से दरगाह को जाने वाले किसी भी उपर्युक्त मार्ग पर जोकि नगर निगम की सीमा में आता है उसपर आला हजरत कॉरिडोर का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक मे लगाया है जिसके स्वीकृत होने के उपरांत कॉरिडोर के निर्माण जल्द से जल्द कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेजने की मांग नगर आयुक्त जी से की है।
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान मे बरेली में प्राचीन नाथ मंदिरों के लिए नाथ नगरी कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है जोकि बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसको कई विभाग मिलकर बना रहे हैं नगर निगम द्वारा अपने हिस्से का कार्य अविलंब करना चाहिए। सभी पार्षदों ने पहली बार मुलाकात कर नवनियुक्त नगर आयुक्त संजीव मौर्य का फूलों का बुके भेंट कर स्वागत किया।

नगर आयुक्त से मिलने वालों में एवं प्रस्ताव का अनुमोदन करने वाले पार्षदों में अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आरिफ कुरैशी, शमीम अहमद, अलीम खाँ सुल्तानी, इकबाल बिल्डर, मो. शाकिर, मोइरफाना सलीम, गुलबशर अंसारी, मो. नासिर, मो. सलमान, मैहशर खान, अनीस मियां, इशरत जहां, जैनब परवीन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सुशील गौतम बने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य

यह भी पढ़ें: सपा मीटिंग में दलित समाज के पूर्व विधायक का अपमान, बैठने को मिली प्लास्टिक की कुर्सी

यह भी पढ़ें: बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाबाई व संत गाडगे महाराज की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई


Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent