समाजवादी पार्टी बरेली के प्रमुख नेता इंजीनियर अनीस अहमद खान को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा नियुक्त किया गया। अनीस अहमद खान की नियुक्ति अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने की। इंजीनियर अनीस अहमद खान पूर्व में कैंट और शहर सीट से बसपा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
इंजीनियर अनीस अहमद बरेली में काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। इंजीनियर अनीस अहमद की नियुक्ति पर प्रदेश महासचिव और सपा विधायक अताउर रहमान, शिवचरन कश्यप , शमीम खान सुल्तानी , मयंक मोंटी, रविंद्र यादव, शिव प्रताप यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। (Anees Khan becomes Vice President)
यह भी पढ़ें: जिला जज की मौजूदगी में संपन्न हुआ बरेली बार एसोसिएशन का शपथ समारोह
यह भी पढ़ें: ‘कलीमुद्दीन भविष्य के विधायक’ – सपा महानगर अध्यक्ष
यह भी पढ़ें: उर्दू अकादमी बरेली कॉलेज में करेगी सात दिवसीय बुनियादी उर्दू प्रशिक्षण कार्यक्रम