आलमपुर जाफराबाद में आवारा गौवंश का डेरा
आवारा पशुओं से तंग किसानों की परेशानी को लेकर हुकूमत और हाकिम आंखें मूंदे बैठे हैं, लेकिन यह मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। यही वजह रही कि फसलों की रखवाली से परेशान किसानों ने वो रास्ता अपनाया, जिसकी वजह से एक ब्लॉक में कामकाज ठप हो गया। ऐसा उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में हुआ। आवारा पशुओं को घेरकर किसानों ने उन्हें ब्लॉक के अंदर दाखिल कर दिया और खरी खोटी सुनाते हुए ब्लॉक में ताले भी डाल दिए।(cattle camp Alampur Jaffrabad)
खबर बीडीओ के पास भी पहुंची, लेकिन वो समस्या सुलझाने नहीं आए। इस मामले की इंडस न्यूज ने पड़ताल की तो कुछ अलग कहानी सामने आई। कहने को तो सरकारी आंकड़े इतना ही कह रहे हैं कि जिले में दस हजार के आसपास ही आवारा पशु हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि जब कोई देहात क्षेत्र से जुड़ा चुनाव आता है तो आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने की करतबबाजी दिखाई जाती है और चुनाव निपटते ही गोशाला खाली और आवारा पशु फिर खेतों में नजर आने लगते हैं।(cattle camp Alampur Jaffrabad)