Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

छात्र का अपहरण या खुद चलकर पहुंच गया दूसरे स्कूल, देखिए ये सीसीटीवी फुटेज

बरेली। राधा माधव स्कूल के छात्र अनंत के अपहरण के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच में पता लगा कि छात्र अनंत खुद स्कूल से चलकर पैदल दूसरे स्कूल तक पहुंच गया था और वहां जाकर अज्ञात युवकों द्वारा अपहरण की बात बताई थी। (Student Kidnapped CCTV Footage)

मामले की जांच के लिए सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची थी। सीओ सेकेंड ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बच्चा पैदल दूसरे स्कूल की तरफ जाता दिखाई पड़ रहा है, साथ ही अन्य जगह लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं लेकिन अपहरण की कोई बात सामने नहीं आई है। बच्चे ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बात की जांच चल रही है। (Student Kidnapped CCTV Footage)

बता दें, बुधवार सुबह राधा माधव स्कूल के छात्र अनंत के अपहरण की ‘अफवाह’ फैली थी, वह पास ही के दूसरे स्कूल एसआर इंटरनेशनल में मिला था। बच्चे के मुताबिक उसका अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया था और उसे एसआर इंटरनेशनल स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गए थे।

Report: Sonu Ansari


यह भी पढ़ें: कारोबारी संयम जायसवाल ने दुबई में क्यों लहराया पाकिस्तानी झंडा!


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)
Related Articles

Recent