तमिलनाडु पुलिस ने रोक दी वामन मेश्राम की EVM भंडाफोड़ यात्रा
गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ के दिन एक ओर देशभर में संविधान का गुणगान हो रहा था, वहीं देश के एक छोर पर बहुजन कार्यकर्ता संवैधानिक अधिकार के लिए जूझते दिखाई दिए। दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन से वामन मेश्राम के नेतृत्व में भारत मुक्ति मोर्चा ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ईवीएम भंडाफोड़ यात्रा निकालने का ऐलान किया था। तय समय और तय जगह पर कार्यकर्ता भी जुट गए, लेकिन पुलिस परमीशन आखिरी समय तक नहीं मिली। (Vaman Meshram Busting Yatra)
तामिलनाडु पुलिस की अंतिम समय टालमटोल से बहुजन कार्यकर्ता भड़क गए और वामन मेश्राम ने भी अल्टीमेटम जारी कर दिया, कि शाम पांच बजे तक देशभर में जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर ली जाए। अगर शाम पांच बजे तक यात्रा की लिखित अनुमति नहीं मिलती तो यह आंदोलन शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि इस मामले पर बहुजन कार्यकर्ताओं और वामन मेश्राम ने क्या कहा? (Vaman Meshram Busting Yatra)