Monday, May 19, 2025
spot_img

तमिलनाडु पुलिस ने रोक दी वामन मेश्राम की EVM भंडाफोड़ यात्रा

गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ के दिन एक ओर देशभर में संविधान का गुणगान हो रहा था, वहीं देश के एक छोर पर बहुजन कार्यकर्ता संवैधानिक अधिकार के लिए जूझते दिखाई दिए। दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन से वामन मेश्राम के नेतृत्व में भारत मुक्ति मोर्चा ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ईवीएम भंडाफोड़ यात्रा निकालने का ऐलान किया था। तय समय और तय जगह पर कार्यकर्ता भी जुट गए, लेकिन पुलिस परमीशन आखिरी समय तक नहीं मिली। (Vaman Meshram Busting Yatra)

तामिलनाडु पुलिस की अंतिम समय टालमटोल से बहुजन कार्यकर्ता भड़क गए और वामन मेश्राम ने भी अल्टीमेटम जारी कर दिया, कि शाम पांच बजे तक देशभर में जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर ली जाए। अगर शाम पांच बजे तक यात्रा की लिखित अनुमति नहीं मिलती तो यह आंदोलन शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि इस मामले पर बहुजन कार्यकर्ताओं और वामन मेश्राम ने क्या कहा? (Vaman Meshram Busting Yatra)


यह भी पढ़ें: पठान के बेशर्म रंग पर फिनिक्स मॉल में हुआ बवाल मॉल के अंदर जमकर मारपीट


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)
Related Articles

Recent