पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोपी तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया है. (BJP MLA T Raja Arrested)
कल देर रात पुलिस कमिश्नर कार्यालय और शहर के विभिन्न इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद टी राजा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 295-ए, 153-ए समेत कई धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया था.
गौरतलब है कि टी राजा सिंह ने एक वीडियो के जरिये एक ख़ास धर्म को निशाना बनते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बीजेपी विधायक की इस टिप्पणी के खिलाफ़ हैदराबाद में सोमवार कि देर रात्रि को विरोध प्रदर्शन भी हुए. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग टी राजा सिंह की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे.
दरअसल टी राजा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूकी को लेकर जारी वीडियो में हैदराबाद में फ़ारूकी के लाइव शो को रोकने की धमकी देने के साथ ही मुन्नवर फ़ारूकी और उनकी माँ के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. इसी वीडियो में उन्होंने साथ में पैग़बंर मोहम्मद को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया.
बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के एक टीवी डिबेट में पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित देने की आह अभी बुझी भी नहीं थी कि टी राजा सिंह के इस बयान ने फिर से भूचाल ला दिया है. (BJP MLA T Raja Arrested)
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में 30 फीसदी महिला आरक्षण पर रोक लगाई
(आप हमें फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)