Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी, बीजेपी विधायक टी राजा गिरफ़्तार

पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोपी तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया है. (BJP MLA T Raja Arrested)

कल देर रात पुलिस कमिश्नर कार्यालय और शहर के विभिन्न इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद टी राजा के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 295-ए, 153-ए समेत कई धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया था.

https://twitter.com/ANI/status/1561918280683888640?s=20&t=z_jLxC5Eg-OWbDSJSsT4GA

गौरतलब है कि टी राजा सिंह ने एक वीडियो के जरिये एक ख़ास धर्म को निशाना बनते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बीजेपी विधायक की इस टिप्पणी के खिलाफ़ हैदराबाद में सोमवार कि देर रात्रि को विरोध प्रदर्शन भी हुए. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग टी राजा सिंह की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे.

https://twitter.com/ANI/status/1561918280683888640?s=20&t=NI4TUgCSVkj8-ldtOZZmZg

दरअसल टी राजा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फ़ारूकी को लेकर जारी वीडियो में हैदराबाद में फ़ारूकी के लाइव शो को रोकने की धमकी देने के साथ ही मुन्नवर फ़ारूकी और उनकी माँ के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. इसी वीडियो में उन्होंने साथ में पैग़बंर मोहम्मद को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया.

बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के एक टीवी डिबेट में पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित देने की आह अभी बुझी भी नहीं थी कि टी राजा सिंह के इस बयान ने फिर से भूचाल ला दिया है. (BJP MLA T Raja Arrested)

 


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में 30 फीसदी महिला आरक्षण पर रोक लगाई


 

(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)

Related Articles

Recent