संवाददाता- अरविन्द कुमार मौर्य, ब्यूरो चीफ, बदायूं
बदायूं, 29 दिसंबर 2023: यूपी में बढ़ती अपराध की बारदातों के बीच खबर बदायूं से है जहाँ २९ दिसंबर, शुक्रवार को दो अलग घटनाओं में बदमाशों ने रात में फसल की रखवाली करने गए 2 किसानों को गोली मार दी, दोनों घटनाएं कादर चौक थाने की हैं।
ब्लॉक कादर चौक के ग्राम लभारी के 45 वर्षीय दाताराम नाम के किसान रात में लगभग 7 बजे अपने खेत में पाइप से पानी लगाया था जिसके बाद पाइप खेत में पड़ा था दाताराम पाइप की रखवाली करने गए थे। दाताराम खेत के पास में अलाव जलाकर ताप ही रहे थे कि तब तक वहां बदमाश पहुंच गए और एक बदमाश ने किसान को पीछे से पकड़ लिया दूसरे बदमाश ने किसान के पैर में गोली मार दी। आवाज सुनकर दूसरा किसान भाग कर वहां पहुंचा फिर उसने परिजनों को बुलाया और कादर चौक थाने में फोन से सूचना दी तुरंत ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
शुक्रवार को ही बदायूं ब्लॉक कादर चौक के ही ग्राम गड़िया नूरपुर मुतलिका में 45 वर्षिय मुनेश कुमार शाक्य को भी गोली मार दी गयी। मुनेश छुट्टा जानवरों से अपने खेत की रखवाली करने खेत पर गया था। रात में लगभग 12:30 बजे अपने खेत पर बने टांड पर लेटा था तभी तीन बदमाश वहां पर पहुंचे, बदमाशों ने किसान को नीचे उतारा और जमीन पर बिठा कर पैर में गोली मार दी और वहां से चले गए। घायल किसान जैसे तैसे खिसककर खेत से बाहर निकला और लगभग 300 मीटर दूर पहुंच कर दूसरे किसान को आवाज दी फिर उसने परिजनों को बुलाया और कादर चौक थाने में फोन से सूचना दी तुरंत ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की आशंका है कि दोनों घटनाओं को बदमाशों के एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है।