बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराधियों व महिलाओ के साथ घटित घटनाओ से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में एवं प्र०नि० प्रेमनगर जनपद बरेली के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर, दिनांक 19.01.25 को आवेदिका चाँदनी आर्य पत्नी कपिल कुमार नि० 10 शिव कालोनी निकट अम्बिका आवास फेस 01 कर्मचारी नगर थाना प्रेमनगर बरेली द्वारा आवेदिका के साथ धोखाधडी कर रुपये हडप लेना वापस मांगने पर गाली गलौच करना, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मु0अ0सं0 28/25 धारा 316(2)/318(4)/352/351(2) वीएनएस बनाम । हेमा राजपूत पत्नी शैलेन्द्र 2. शैलेन्द्र पुत्र सुभाष राजपूत 3. पी के वर्मा पुत्र नामालूम 4. भरत वर्मा पुत्र नामालूम 5. डा. मनीष वर्मा पुत्र नामालूम 6. राज वर्मा पुत्र नामालूम 7. प्रवेश पुत्र मेघा व्रत 8. रवि कुमार पुत्र मेधावृत पंजीकृत कराया गया। जिसमें प्रेम नगर थाना पुलिस की टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को 1. प्रवेश पुत्र मेघाव्रत निवासी ग्राम अभूपूरा जोखनपुर थाना शीशगढ जनपद बरेली उम्र करीब 38 वर्ष 2. रवि कुमार पुत्र मेघाव्रत निवासी ग्राम अभूपूरा जोखनपुर थाना शीशगढ जनपद बरेली उम्र 36 वर्ष को आज दिनांक 29.03.25 को नैनीताल की ओर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर बरेली। उ0नि0 मौ० अब्बास, । हे0का0 757 विनोद, ।का0 1458 अरुण, थाना प्रेमनगर बरेली।