Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

मुग़ल पीरियड में पसमांदा मुस्लिम की हालत

मुगलकाल के बारे में अक्सर ये प्रचारित होता है कि वह मुसलमानों का स्वर्णकाल था, जबकि हकीकत ये है कि ज्यादातर मुसलमानों के लिए यह उत्पीड़न का काल रहा है। ऊंची जाति के मुसलमानों और ऊंची जाति के हिंदुओं के साथ उस दौर में खास व्यवहार था, जबकि वंचित जातियों के हिंदू और मुसलमानों के लिए बर्ताव अच्छा नहीं था। (The condition Pasmanda Muslim)

वंचित जाति के मुसलमानों को तो शिक्षा से ही महरूम कर रखा था। उन्हें दरबार में भी जगह नहीं दी जाती थी और न ही अच्छा ओहदा। ‘जात पात और मुसलमान’ शीर्षक से किताब लिखने वाले प्रोफेसर मसूद आलम फलाही ने मुगलकाल के हालात पर इंटरव्यू में बताया है, आप भी सुनिए- (The condition Pasmanda Muslim)


यह भी पढ़ें: गांधी जितने पारम्परिक थे उतने ही उत्तर आधुनिक थे


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं।)

Related Articles

Recent