बरेली: रिश्वत लेकर स्मैक तस्करों को छोड़ने और एसपी के छापा मारकर थाने की दीवार कूदकर भागने के आरोपी तत्कालीन फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बुधवार को बीमार हालत में स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत अर्जी को मंजूर कर सुनवाई को 5 फरवरी की तिथि नियत की है।
इंस्पेक्टर ने अपने अधिवक्ता के जरिए अदालत में रेगुलर और अंतरिम बेल एक साथ लगाई थी। इंस्पेक्टर पर आरोप है कि लगभग पांच महीने पहले फरीदपुर नवदिया अशोक निवासी आलम, नियाज अहमद को तस्करी में पकड़ा था और सात लाख रुपये की रिश्वत लेकर छोड़ दिया था।
गोपनीय सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसपी और सीओ ने इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारा था। आवास से 9 लाख 96 हजार रुपये बरामद हुए थे।
अधिकारियों की छापेमारी से घबराकर इंस्पेक्टर थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया था।