भारत में जातिवाद कम करने का एक तरीक़ा ये हो सकता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी भी सरकारी योजना में सब्सिडी या घर तभी मिलेगा जब पड़ोसी आपकी अपनी जाति का न हो। तमिलनाडु का सीएम रहते हुए डॉ. एम. करुणानिधि ने “समतापुरम” कॉलोनियों के ज़रिए ये किया था। इससे जातिवाद ख़त्म तो नहीं होगा। लेकिन फ़र्क़ पड़ेगा। (Neighbor Is Own Caste)