Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

इश्क किया बेटे ने और पिता को मिली मौत की सजा

प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी तो कर ली लेकिन इसका अंजाम कितना खौफनाक होगा इसका अंदाजा उन दोनों को भी ना था। प्रेमिका के परिवार वालों पर आरोप है कि उन्होंने प्रेमी के पिता को फांसी के फंदे पर लटका कर मौत की नींद सुला दिया। (Son Love Father Death)

उत्तरप्रदेश के बरेली मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर बिथरी चैनपुर के एक गांव का युवक पड़ोस की रहने वाली एक युवती से प्यार कर बैठा। दोनों की प्रेम कहानी काफी लंबे समय तक चली और उनकी दीवानगी का आलम यह हुआ कि गांव के अंदर उनकी रुसवाई शुरू हो गई।

दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खा ली तो परिवार वालों ने शिकंजा कसा तो दोनों ने गांव से भाग कर शादी कर ली। प्रेमी कोई अंदाजा भी नहीं हुआ की सजा उनके पिता को भुगतना होगी। युवती के घरवाले मृतक के परिवार से रंजिश मानने लगेऔर इस घटना को अंजाम दे दिया।

मामला है थाना बिथरीचैनपुर के गांव रमचंदपुर का,जहां है 45 वर्षीय जगन्नाथ का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। (Son Love Father Death)

जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथ के बेटे धर्मेंद्र से पड़ोसी की पुत्री का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती 1 अगस्त को धर्मेंद्र के पास भागकर पहुंच गई थी, जहां से पुलिस ने बरामद कर लिया था इस बीच गांव की सरपंचों ने पंचायत कर युवती को रिश्तेदारी में भेज दिया। जब उसे पता चला कि उसके लिए रिश्ता ढूंढा जा रहा है, तब 11 अगस्त को वह फिर से अपने प्रेमी धर्मेंद्र के पास हिमाचल प्रदेश जा पहुंची।

आरोप है परिवार के सदस्य का इस बात को लेकर युवती के पिता रंजिश मानने लगे। यह भी आरोप है की सोमवार की रात युवती का पिता मृतक को बात करने के लिए बुलाकर ले गए और घटना को अंजाम दिया।

परिवार वाले पूरी रात जगन्नाथ को ढूंढते रहे। सुबह सूचना मिलने पर खेत में पहुंचे तो जगन्नाथ का शव उन्हीं की कमीज से पेड़ से लटका हुआ मिला घटना की सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक के बड़े बेटे वीरपाल ने पप्पूलाल के खिलाफ हत्या की नामजद तहरीर थाने में दी है।

इंस्पेक्टर सुशांत सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के लोगों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से छात्रा का अपहरण कर दिल्ली में बंधक बनाया


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)
Related Articles

Recent