भारत जोड़ो यात्रा में ऐसे हो रही मोदी सरकार की फजीहत
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश से कर्नाटक पहुंची प्रतिभा रघुवंशी ने INDUS NEWS 24X7 से ख़ास बातचीत में कहा, यह सत्ता प्राप्ति की लड़ाई नहीं देश बचाने की है। उन्होंने कई दलीलों के जरिए यात्रा के मकसद और जरूरत को सामने रखा।