ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रीय परिवर्तन यात्रा पार्ट टू में बढ़ती भीड़ के साथ वामन मेश्राम के भाषणों का मिजाज भी बदलता जा रहा है। वामन मेश्राम खुलकर बोल रहे हैं कि लोकतंत्र के लिए ईवीएम का इस्तेमाल खतरा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोकतांत्रिक आवाज को नहीं सुना गया तो उसे उठाकर पटक दिया जाए। ऐसे आंदोलन में जेल होना देशभक्ति है। (This statement Vaman Meshram)
लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल जाने वालों को हमेशा सम्मान मिलता है और उनको स्वतंत्रता सेना का दर्जा मिलता है। सुनिए, महाराष्ट्र की एक सभा में वामन मेश्राम ने क्या-क्या कहा- (This statement Vaman Meshram)