बरेली: थाना बारादरी में चला यातायात सुरक्षा अभियान
रिपोर्ट – मनोज कुमार मौर्य, रिपोर्टर, बरेली
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने यातायात नियमों के पालन हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सभी चौकी क्षेत्रों में एक-एक पॉइंट बनाकर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान वाहन चालकों की सीट बेल्ट, हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीड, 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों द्वारा वाहन चलाने और मोडिफाइड साइलेंसर युक्त गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया गया।

अभियान के नतीजे:
कुल 52 गाड़ियों का चालान किया गया। जिनसे समन शुल्क के रूप में 18,000 रुपए वसूले गए।
शराब पीकर वाहन चलाने की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइजर का भी इस्तेमाल किया गया
थाना प्रभारी धनंजय पाण्डे ने बताया कि यह अभियान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। आगे भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
थाना बारादरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।