बरेली l विकास खण्ड भोजीपुरा सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरoजीoएसoएo) के तहत 18 व 19 दिसम्बर 2023 को ग्राम प्रधानो एवं समूह सखियों को अनावासीय दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ भोजीपुरा के ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने किया l खण्ड विकास अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शशांक सक्सेना ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व समूह की समस्त महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण में विशेष रुचि लेने व जागरूक रहने की सलाह दी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला कल्यान विभाग से संध्या जायसवाल ने महिलाओं को सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। (Training Gram Pradhan by RGSA)
राज्य स्तरीय मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद सुहैब रजा ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, ग्राम प्रधानों में प्रशिक्षक नीतू शुक्ला ने भी कुशल प्रशिक्षण दिया | एडीओ (पंचायत) शशांक सक्सेना एवं मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद सुहैब रजा ने ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत अधिकारी उल्फत सिंह ने एडीओ (पंचायत) शशांक सक्सेना का फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया l वरिष्ठ कर्मचारी नेता सर्वेश मौर्य, महेश पटेल एवं संजय मौर्य ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।