आगरा के जगनेर रोड पर आर मधुराज हॉस्पिटल है, इसमें ग्राउंड फ्लोर और 1st फ्लोर पर हॉस्पिटल संचालित है और दूसरी मंजिल पर हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन अपने परिवार के साथ रहते हैं। आज सुबह दूसरी मंजिल पर आग लग गई, आग की लपटें कुछ ही देर में बेकाबू होती चली गईं। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। (R Madhuraj Hospital)
आग की लपटें तेज होने से आर मधुराज हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजन, उनकी पत्नी मधुराज, बेटी शालू, बेटे लवी और ऋषि आग में फंस गए, आग की लपटें तेज होने लगी और चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भी आ गए । डॉ. राजन के पिता गोपीचंद ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होती गईं।
स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर भर्ती चार मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया, उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, कुछ देर बाद दमकल कर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू कर लिया गया , इसके बाद कमरे में फंसे डॉ. राजन और उनके परिजनों को बाहर निकाला गया। (R Madhuraj Hospital)
कमरे में धुआं फैलने से डॉ. राजन और उनकी बेटी शालू बेहोश हो गए, उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉ. राजन और उनकी बेटी शालू की मौत हो गई। जबकि डॉ. राजन के बेटे ऋषि की हालत गंभीर है। (R Madhuraj Hospital)