एक सैनिक के देश के प्रति समर्पण और जांबाजी का अहसास भारतीयों को गर्व से भर देता है। सेना की वर्दी में कोई किसी अनजान सैनिक की तस्वीर भी अगर सोशल मीडिया पर दिखाई दे तो उसके लिए रिएक्शन और कमेंट की भरमार हो जाती है। (Dirty Work In Uniform)
जिस गानों की झलक में आपको एक युवक दिखाई दिया, उसका किस्सा हैरान करने वाला है। यह बंदा उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में सेना की वर्दी पहनकर दबंगई करने की चक्कर में हवालात पहुंच गया। इतनी ही बात होती तो भी कोई खास बात नहीं थी। पकड़े जाने वाले सरहद का जायका तो नहीं चखा होगा, लेकिन सेना के अपमान की हद जरूर पार कर दी।
पुलिस ने जब हिरासत में लिया तो उसके पास वह सब बरामद हुआ, जो एक सैनिक के पास होता है। सेना का पहचानपत्र, संदूक, सेना का पर्स, सेना का बैग बगैरा सबकुछ है। यही नहीं, दो अलग-अलग नाम से आधार कार्ड हैं, एक में शिवा यादव नाम है और दूसरा सुनील यादव। (Dirty Work In Uniform)

कई वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे अपलोड किए हैं कि कोई भी यह सोचेगा कि यह तो सैनिक ही है, क्योंकि सेना के ट्रक के सामने या कैंप में भी शूट किए हैं। यह सब इतना आसान नहीं होता, इसलिए ऐसा भी संदेह है कि हो सकता है कि सेना के किसी शख्स से उसका तालमेल हो।
मामला तब सामने आया जब उत्तरप्रदेश के बरेली शहर के कैंट थाना इलाके के पत्नी की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लिया गया। शिकायत थी कि सेना की वर्दी पहनकर वह ससुराल में दबंगई दिखाता है और सबकाे धमकाता रहता है।
हिरासत में लिए युवक फिरोजाबाद के रहने वाले सुनील यादव की शादी 2017 में बरेली कैंट के सदर की रहने वाली मेघा से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी और एक दिन मेघा ने पति के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया, जो अदालत में विचाराधीन है। (Dirty Work In Uniform)

मेघा का आरोप है कि उसका पति अपने आप को सेना का जवान बताकर उसे और उसके मायके वालों को तमाम तरह की धमकी देता था। पुलिस को की गई शिकायत में कहा गया है कि सुनील की सोमवार को अदालत में तारीख थी और वह कोर्ट परिसर में भी सेना की वर्दी पहन कर आ गया। आरोप है कि सुनील, मेघा के मकान के पास जाकर धकमाने लगा, इसके बाद मेघा के परिजनों कैंट पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर उसके मोबाइल की प्राथमिक जांच की तो उसमें फोटो और वीडियो देखकर सब दंग रह गए। स्थानीय पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। सीओ श्वेता यादव ने बताया कि मेघा की तरफ से थाने में शिकायत के आधार पर सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। (Dirty Work In Uniform)
बरेली कैंट थाने के इंस्पेक्टर ने इंडस न्यूज को बताया, हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ मेघा यादव की सुनील यादव उर्फ शिवा यादव और उसके परिवार के छह अन्य लोगों खिलाफ शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि काफी पहले युवक सेना एकेडमी, देहरादून में खाना बनाने के काम में एक साल तक रहा है, लेकिन यह सेवा सेना की ओर से नहीं थी। सेना का सीधे कोई ताल्लुक उससे नहीं रहा है। मामले की पड़ताल जारी है।