Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

कोली/कोरी समाज बरेली के द्वारा वीरांगना झलकारी बाई कोरी जयंती एवं संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज जनपद शाखा बरेली के द्वारा संगठन के संरक्षक वाई.बी. नीरज की अध्यक्षता में कोरी समाज की गौरव अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई कोरी जयंती समारोह एवं संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार के आवास कटघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना झलकारी बाई कोरी एवं संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चित्रों का अनावरण, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला महासचिव राम कुमार कोली ने झलकारी बाई के जीवन पर और संविधान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। (Jhalkari Bai Kori Jayanti and Constitution Day program)

एस.पी.ओ. बृजलाल ने संविधान की विशेषता बतलाते हुये उसका अनुपालन, सम्मान, सुरक्षा पर विशेष बल दिया। जिला अध्यक्ष नेत्रपाल कोली ने झलकारी बाई कोरी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए संविधान सभा का गठन, लिखने में लगा समय, संविधान में प्राप्त अधिकार एवं कर्तव्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर राजाराम कोली, पतराखन कोली, राजेश कोली, सनील कुमार कोली, ठाकुर दास कोली, प्रतीक कोली, बृजेश कुमार कोली, अशोक कुमार कोली आदि ने झलकारी बाई और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डाला। संचालन रामानंद कोली और सुनील कुमार कोली ने किया। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह कोली, राजेन्द्र सिंह कोली, रामेश्वर दयाल कोली, राजवीर कोली, रामप्रसाद कोली, नत्थूलाल कोली, राजाराम कोली, बृजवती कोली, ममता कोली, वीरेश कोली, देवेन्द्र कोली आदि उपस्थित रहे। (Jhalkari Bai Kori Jayanti and Constitution Day program)

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट को याद आए बाबा साहब, सरकार को दिया ये हुक्म



Related Articles

Recent