Bharat Jodo Yatra से क्या बदल जाएगा, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जो केरला के कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी. 150 दिनों की इस यात्रा से आख़िर क्या बदल जाएगा? केरल के वेणु गोपाल, जोकि भारत जोड़ो यात्री हैं-वो बताते हैं ये बदलाव. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इमेज कैसे बदल रही है और कांग्रेस को इससे क्या लाभ होगा. देखिए (Venu Gopal of Kerala)