बरेली, 20 फरवरी 2025: प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने सासाराम बिहार की बालिका स्नेहा कुशवाहा की मौत की जांच की मांग की और कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
ज्ञापन के बाद जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने इंडस न्यूज टीवी से कहा कि मृतक बच्ची स्नेहा सिंह कुशवाहा उम्र 17 वर्ष पुत्री सुनील कुमार कुशवाहा निवासी तकिया वार्ड नंबर 11 थाना सराय नगर जिला रोहतास बिहार, रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल जवादनगर विस्तार कालोनी ट्वेल्थ जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश में रह कर पढ़ाई कर रही थी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में 2 फरवरी को मृत्यु हो गई। परिवार के लोगों की ऐसी आशंका है कि मृतक स्नेहा सिंह कुशवाह के साथ बलात्कार हुआ, निर्मम हत्या हुई। ऐसी जानकारी मिली कि परिवार के लोगों को शव नहीं दिया गया और उनकी अनुपस्थिति मे संस्कार सरकार किया जाना संदेह को और बढ़ाता है। आगे उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने वालों में परिषद के जिला महासचिव गोविंद सैनी, उपाध्यक्ष विष्णु मौर्य के साथ मौर्य परिषद के कार्यकर्ता आनंद पटेल, एडवोकेट शैलेंद्र मौर्य, अखिलेश मौर्य, रामबाबू मौर्य ,अर्जुन सिंह मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
पीलीभीत जिला इकाई ने भी दिया ज्ञापन
विश्व मौर्य परिषद की पीलीभीत जिला इकाई ने भी पीलीभीत जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पीलीभीत जिला प्रभारी गोपाल कृष्ण मौर्य, जिला अध्यक्ष ओमकार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राजवीर मौर्य व राजू मौर्य सामाजिक लोगों पर उपस्थित रहे।