भारत मुक्ति मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले वामन मेश्राम के नेतृत्व में चल रही ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा पार्ट टू के तहत महाराष्ट्र में लंबा अभियान लगभग पूरा हो गया। यात्रा के बीच हुई सभा में शब्बीर पठान नाम के युवक का भाषण लोगों को काफी रोचक लगा, जब उन्होंने बताया कि संविधान ने हमें मत का अधिकार दिया है, (Voting over with EVM)
जबकि हमें सिखाया गया कि मत को दान कर दो और भूल जाओ। ईवीएम ने दान करने का काम भी खत्म कर दिया। सुनिए शब्बीर पठान ने वामन मेश्राम की मौजूदगी में क्या-क्या कहा- (Voting over with EVM)