मुसलमानों में जातिवाद है या नहीं, यह कितना और कैसे है, यह जातिवाद फैलाने के जिम्मेदार कौन हैं। इस पूरे मामले पर बाकायदा रिसर्च हुई है और इस रिसर्च को करने वाले शख्स हैं प्रोफेसर मसऊद आलम फलाही। प्रोफेसर फलाही ने इस रिसर्च के आधार पर ज़ात पात और मुसलमान शीर्षक से किताब लिखी है, जो उर्दू भाषा में है। जल्द ही यह किताब हिंदी भाषा में भी अनुवादित होकर आने वाले है। (Who Spread Casteism Muslims)
इस किताब में जाने माने उलेमाओं की लिखी किताबों और फतवों के आधार पर बताया गया है कि किस तरह जातिवाद को बढ़ाया गया और उसके असर से समाज में भेदभाव का घृणित माहौल बना। इस वीडियो में प्रोफेसर फलाही ने अपने बारे में काफी कुछ बताया है। यह वीडियो इससे पहले पसमांदा डेमोक्रेसी चैनल पर प्रसारित हो चुकी है। (Who Spread Casteism Muslims)