आज़म ख़ान क्यों हुए भावुक
आज़म ख़ान रामपुर से दस बार विधायक रहे हैं. यह पहला मौका है, जब रामपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी से आज़म ख़ान प्रत्याशी नहीं है. उनके क़रीबी आसिम राजा यहां से चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा उप-चुनाव में भी आसिम राजा ही प्रत्याशी थे. आज़म ख़ान बेहद भावुक होकर चुनावी सभाओं को संबोधित करते रहे हैं. सीधे वोट मांगने के बजाय वे रामपुर वालों से अपने दर्द-तकलीफों पर मुखातिब हो रहे हैं. उनसे शिकायत कर रहे हैं कि किस बात की उन्हें सज़ा मिल रही है. आसिम राजा के मुकाबले भाजपा ने आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है. आकाश सक्सेना, आज़म ख़ान के धुर विरोधी माने जाते हैं और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने वालों में से एक माने जाते हैं. (Why Azam Khan emotional)