Azam Khan के जानी दुश्मन क्यों बन गए Rampur के ये Muslim
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की विधायकी रद होने के बाद रामपुर की शहर विधानसभा सीट पर उप-चुनाव हो रहा है. इसमें आजम खान के वफादार आसिम राजा चुनावी मैदान में हैं. रामपुर के आम मुसलमानों को वैसे तो आजम खान को समर्थक, वोटर माना जाता है. रहे भी हैं लेकिन इस बार कुछ मुसलमान खुलकर उनके खिलाफ मैदान में हैं, जो भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं. वोट मांग रहे हैं. इंडस न्यूज की इस ग्राउंड रिपोर्ट में रामुपर में ऐसे ही कुछ मुसलमान मिले, जिन्होंने आजम खान को लेकर चौंकाने वाले दावे और आरोप लगाए हैं. (known enemy Azam Khan)