बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे में निर्वाचित एवं मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस ने आज लगातार चौथे दिन भी कैंप कार्यालय में दरी पर ही न सिर्फ़ कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई और समाधान का कार्य किया बल्कि सायंकाल में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी किया।
विदित हो कि पूर्वोत्तर रेलवे में निर्वाचित एवं मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस को चुनाव जीतने के तीन महीने के बाद भी कार्यालय भवन आवंटित नहीं हो सका है जिसका सबसे बड़ा कारण पराजित ट्रेड यूनियन लीडरों की हठधर्मिता है जिसके चलते वह पूर्व आवंटित कार्यालय भवन को खाली नहीं कर रहे हैं ताकि नव निर्वाचित यूनियन कार्यालय ग्रहण कर सके। वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी पराजित यूनियन पर मात्र दिखावे की कार्रवाई करते हुए सिर्फ पत्राचार तक सीमित है, कार्यालय भवन को खाली कराने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहें।
इन्हीं विषम और विपरीत परिस्थितियों के बीच एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस ने न सिर्फ़ यांत्रिक कारखाना गेट पर टैंट में दरी बिछाकर अस्थाई कैंप कार्यालय में कामकाज शुरू कर दिया बल्कि मार्च में पड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तारतम्य में महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी सफलतापूर्वक संपन्न किया जिसमें बड़ी संख्या में कारखाने की महिला कर्मचारियों ने सहभागिता की और एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस के इस जज्बे और आयोजन की सराहना करते हुए पराजित यूनियन की हठधर्मिता की काफ़ी निंदा की जिसके चलते महिला कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम को भी टैंट में चलने वाले कैंप कार्यालय में संपन्न कराना पड़ा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ऊरूस रही, अध्यक्षता देवेंद्र सिंह ने की, मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने महिला अधिकारों में उन्नयन की बात करते हुए महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन विवशता में टैंट में कराने हेतु खेद व्यक्त किया। अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा संरक्षक संतोष यादव ने की। कार्यक्रम में जयेंद्र शेखर गुप्ता, शशिबाला, रजनी, ज्योत्सना, शर्मिला, अंजलि, प्रिया, दीक्षा, किरण, गूंजा, नीलिमा, निहारिका, दिनेश यादव, विनय गुप्ता, अफ़रोज़, लव कुमार , शुभांकर तिवारी, सत्येंद यादव, रवि रमोला, गोविंद विष्ट, आशीष झा, कैलाश पाल, विजय सिंह, ब्रह्मपाल आदि उपस्थित रहे।