Friday, May 16, 2025
spot_img

रुद्रपुर: डॉल्फिन कंपनी की महिला मजदूर करेंगी कलेक्ट्रेट पर अनशन, ३ अक्टूबर से होगा अनशन

श्याम मौर्य, संवाददाता, उधम सिंह नगर, Indus News TV

1 अक्टूबर 2024, रुद्रपुर: डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों का पारले जी चौक सिडकुल, पंतनगर (उत्तराखंड) में चल रहा धरना और सामूहिक कार्य बहिष्कार 35 वें दिन भी जारी रहा। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉल्फिन मजदूर संगठन की उपाध्यक्ष सुनीता ने कहा कि 3 अक्टूबर 2024 से डॉल्फिन कंपनी की महिला मजदूरों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर रुद्रपुर स्थित महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह जी की मूर्ति के निकट सामूहिक रूप से अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू किया जायेगा। इस पर भी सुनवाई ना होने पर सभी महिला और पुरुष मजदूर अपने परिवार सहित सामूहिक आमरण अनशन करने और आंदोलन को निर्णायक मोड़ देने को विवश होंगे। इस क्रम में बड़ी मजदूर महापंचायत बुलाकर निर्णय आंदोलन छेड़ने और जरुरत पड़ने पर नैनीताल हाइवे को जाम करने की तरफ भी बढ़ा जा सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी भाजपा आरएसएस की धामी सरकार, श्रम विभाग और प्रशासन की ही होगी। उन्होंने बताया कि आज डीएम रुद्रपुर को इस हेतु लिखित में पूर्व सूचना दे दी गई है। (Women workers of Dolphin Company will fast)

श्रमिक नेता पिंकी गंगवार ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के राज में सरकार के संरक्षण में डॉल्फिन कंपनी में न्यूनतम वेतन और बोनस अधिनियम सहित भारत देश के बुनियादी श्रम कानूनों का, भारतीय संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का घोर उल्लंघन और चीरहरण हो रहा है, किन्तु भाजपा आरएसएस की यह गूंगी बहरी सरकार हम मजदूरों का ही दमन करने पर उतारू है। डॉल्फिन कंपनी में सामूहिक कार्य बहिष्कार में शामिल मजदूरों में से 99% से भी ज्यादा मजदूर हिन्दू ही हैं किन्तु हिंदुत्व का दंभ भरने वाली आरएसएस की इस सरकार द्वारा डॉल्फिन कम्पनी मालिक प्रिंस धवन के इशारे पर मजदूरों को ही दबाया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि इनके हिंदुत्व का नारा पूँजीपतियों को बचाने और उनके मुनाफे को बरकरार रखने, हम मजदूरों को आपस में बाँटकर लड़ाने और मुसलमानों के खिलाफ नफ़रत का वातावरण उत्पन्न करके अमन और चैन को नष्ट करने का उपकरण मात्र है ताकि ये सत्ता का आनंद भोगते रहें, पूँजीपति अपनी दौलत बढ़ाते रहें और हम मजदूरों पर इसी तरह से जुल्म और शोषण होता रहे।
महिला श्रमिक अर्चना ने कहा कि आरएसएस और भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी खोखला नारा है, एक धोखा और प्रपंच मात्र हैं। हम मजदूर महिलाए विगत एक माह से अपनी आवाज़ उठा रहें हैं किन्तु हिंदुत्व के कथित झंडाबरदार आरएसएस और भाजपा को हमसे कोई भी लेना देना नहीं है। हमारे साथ छेड़खानी, अश्लील हरकत करने और पीछा करने वाले डॉल्फिन कंपनी के गुंडों को आरएसएस की यह सरकार और इनकी पुलिस खुला संरक्षण देकर हमें ही दबा रही है। ऐसे में हम महिलाऐं कलेक्ट्रेट रुद्रपुर में 03/10/2024 से क्रमिक अनशन शुरू करने को विवश है अब हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। (Women workers of Dolphin Company will fast)

डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने कहा कि हम भाजपा आरएसएस का बहिष्कार करने और इनके खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू करने के उद्देश्य के तहत अतिशीघ्र मजदूर महापंचायत का आयोजन करेंगे और निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का अपने अपने मुहल्ले और क्षेत्र में सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे। आरएसएस और भाजपा को अलगाव में डालकर और इनके खिलाफ निर्णायक संघर्ष करके ही मजदूर वर्ग का उत्थान हो सकता है यह बात हम भलीभांति जान चुके हैं। सम्मानजनक समझौता होने तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा, इस हेतु हम अडिग हैं। (Women workers of Dolphin Company will fast)
धरने पर सुनीता, मीना, शजमीन, ममता, अनिता, पुष्पा, कृष्णा देवी, पिंकी गंगवार, शिवांगी, नीरज, राजकुमारी, सुनीता, अमृता, नन्ही देवी, ज्योति गुप्ता, रचना देवी, अर्चना, रामलाली सहित सैंकड़ो की संख्या में मजदूर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में हेलेन चक्रवात ने मचाई तबाही

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदेश, जेएसएससी परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधे भेज देंगें जेल

यह भी पढ़ें: संविधान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु के राज्यपाल को बर्खास्त किया जाए- शाहनवाज़ आलम



 

Related Articles

Recent