बरेली, 20 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किए जाने के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश दिए गए कि दिनांक 25, 26 व 27 मार्च को जिला, तहसील व ब्लाक, नगर निकाय स्तर पर मेले आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आपके विभाग के जनपद स्तर पर कराए गए कार्यों को प्रदर्शित करना है। जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा और प्रेस वार्ता भी की जाएगी।
जनपद स्तर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। समस्त विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, सभी विभागों को अपना-अपना स्टाल लगाएंगे तथा योजनाओं के फार्म/पम्पलेट आदि स्टाल पर रखेंगे और लोगों को योजनाओं की जानकारी देंगे व फार्म भरवायेंगे।
मेले में योजनाओं के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक, छात्रों को टैबलेट, मोबाइल आदि का भी वितरण किया जाएगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर तीन दिवसीय मेला/प्रदर्शनी का होगा आयोजन ।
Related Articles