देश
उत्तर प्रदेश: दंपती के बैग खोने के 5 साल बाद कोर्ट ने रेलवे जीएम, टीटीई से 83,000 रुपये जुर्माना भरने को कहा (Live Updates Breaking)
बरेली: ट्रेन में अपना सामान खोने के पांच साल बाद, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, गाजियाबाद के स्टेशन मास्टर और टिकट परीक्षक को “कमियों में कमी के लिए” जोड़े को 83,392 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। सेवाएं”। गाजियाबाद में यह मामला पांच साल तक चला और इस सप्ताह की शुरुआत में आदेश दिया गया।
8 अगस्त, 2017 को, दंपति, अपने 50 के दशक के मध्य में, कामाख्या एक्सप्रेस पर जोधपुर से बरेली की यात्रा कर रहे थे, जब उन्होंने गाजियाबाद के पास अपना सामान और अन्य कीमती सामान खो दिया। बरेली जंक्शन पर पहुंचने पर सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में शिकायत दर्ज कराई.(Live Updates Breaking)
बरेली निवासी त्रिपाठी ने अपनी याचिका में कहा कि वह और उनकी पत्नी एसी-2 टियर में यात्रा कर रहे थे। उनका कोच एक स्लीपर कोच के बगल में था और कई अन्य यात्री नॉन-एसी डिब्बे से उनकी तरफ आ रहे थे। उन्होंने तब टिकट परीक्षक से कोच इंटरलिंकिंग गेट बंद करने के लिए कहा था लेकिन उनका अनुरोध बहरे कानों पर पड़ा।
त्रिपाठी ने कहा कि वे अपने सामान को लेकर अतिरिक्त सतर्क थे और रात भर जागते रहे। और जब ट्रेन गाजियाबाद में दाखिल हुई, तो उन्होंने अपना बैग नकद और फोन और आभूषण सहित अन्य कीमती सामानों के साथ “गायब” पाया।बरेली में उतरने के बाद त्रिपाठी ने जीआरपी के पास भारतीय रेल अधिनियम की धारा 100 (सामान के वाहक के रूप में जिम्मेदारी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई और उनका मामला गाजियाबाद भेज दिया गया।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “आदमी अपनी शिकायत के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सका और न ही उसने सामान बुक किया था और इसकी रसीद प्राप्त की थी। इसलिए, रेलवे को उसके सामान और कीमती सामान के नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।”(Live Updates Breaking)
इस बीच, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन और शैलजा सचान की पीठ ने रेलवे को आदेश के 60 दिनों के भीतर त्रिपाठी को उनके नुकसान के लिए 78,392 रुपये और मुकदमेबाजी खर्च के लिए 5,000 रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।
2.उत्तर प्रदेश: भाजपा चाहती है देश में एक ही पार्टी का राज हो- राकेश टिकैत
बहराइच: श्रावस्ती जा रहे भारतीय किसान यूनियउत्तर प्रदेश न के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने भाजपा के ऊपर करारा हमला बोला/बहराइच में कहा की पीएफआई पर बैन लगाकर सरकार ने ठीक किया है अभी और संगठनों पर बैन लग सकते हैं, राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि अगर पक्षपात समझकर बैन लगाया गया है तो गलत है|
राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि जल्द ही उनका आंदोलन शुरू होगा जिसमें जमीनों को लेकर आंदोलन किया जाएगा लखनऊ एयरपोर्ट की पूरी जमीन को अडॉनी को फ्री में दे दिया गया/ गन्ना किसानों को लेकर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि चीनी मिलों को शुरू होने से पहले अगर किसानों का गन्ना का भुगतान नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा |
3. उत्तर प्रदेश : जूता उद्यमियों का अमृत महोत्सव होगा मीट एट आगरा 2022, तीन दिवसीय फेयर 7 अक्टूबर से होगा शुरू
-45 देशों के 250 से अधिक एग्जिवीटर्स करेंगे प्रतिभाग
-फुटवियर ट्रेड में दुनियां के तकनीकी विकास की दिखेगी झलक (Live Updates Breaking)
आगरा। कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से आयोजित न हो सके फुटवियर ट्रेड के महाकुम्भ मीट एट आगरा के चौदहवें संस्करण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस भव्य आयोजन में क्या ख़ास होगा, कितने देशों की भागीदारी होगी ऐसे तमाम सवालों के जबाव में शुक्रवार को आयोजन हुई प्रेस वार्ता में सामने आये। फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा गांव सींगना के आगरा ट्रेड सेंटर पर आयोजित हो रहा तीन दिवसीय फेयर 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगा।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में कारोबारी रफ्तार में भले ही कमी रही है लेकिन तकनीकी विकास अपनी रफ्तार से आगे बढ़ा है नई तकनीक के साथ फुटवियर ट्रेड में नए ट्रेंड का आगाज़ हुआ है। खास बात यह है कि आगरा जहां स्पोर्ट्स शूज के प्रोडक्शन में अपनी भागीदारी शून्य रखता था। अब इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ चुका है, कई जूता निर्यातकों ने स्पोर्ट्स शूज बनाने के लिए तकनीकी रूप से स्वयं को विकसित किया है। कई फैक्ट्रियों में स्पोर्ट्स शूज का प्रोडक्शन हो रहा है। अब हम कह सकते हैं कि आगरा की जूता इंडस्ट्री अब सिर्फ चमड़े पर निर्भर नहीं रहेगी।
मीट एट आगरा फेयर दुनियां में लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स एन्ड टेक्नोलॉजी फेयर के रूप में दुनियां के प्रमुख फुटवियर फेयर्स के कलेण्डर में शुमार किया जाता है। यह फेयर न सिर्फ आगरा के जूता उद्योग को गति देने में अहम् भूमिका निभा रहा है अपितु भारत को ग्लोबल फैक्ट्री बनाने में ख़ास भूमिका निभा रहा
टाटा, रिलायंस, वालमार्ट और फ्यूचर ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों ने चाइना से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है अब वे भारतीय प्रोडक्ट पर निर्भर हैं यही कारण है कि हम घरेलू बाजार में लगातार ग्रोथ हासिल कर रहे हैं। अब वक्त है हम अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी वैश्विक बाजार को ध्यान में रखकर विकसित करें। यह फेयर इस कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति के लिए गूगल की तरह एक सर्च इंजन है जहाँ हम वो सब कुछ एक छत के नीचे पाएंगे जो आज हमारी जरुरत है।
एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि निर्यात में आगरा की कुल भागीदारी 25% है वहीं घरेलू प्रोडक्शन में 65% है अब आगरा लगभग 15,000 करोड़ के कारोबारी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है।
तकनीकी सत्र में देश व दुनिया के दिग्गज देंगे व्याख्यान
तीन दिवसीय फेयर के दूसरे दिन 8 अक्टूबर को तकनीकी सत्र आयोजित होगा जिसमें भारत व दुनिया के अन्य देशों से आए इंडस्ट्री के दिग्गज अपने अनुभव साझा करेंगे, वहीं कॉलेजों के छात्रों को इंडस्ट्री एक्स्पोजर भी मिलेगा जिससे युवाओं में उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस वर्ष फेयर में लगभग 20,000 से अधिक एक्जीबिटर्स के शामिल होने की संभावना है।
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल होंगे मुख्य अतिथि
तीन दिवसीय फेयर का शुक्रवार को शुभारम्भ होगा जिसमें भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा मंत्री पियूष गोयल मुख्य अतिथि होंगे। वहीं केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल एवं प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
4. रामलीला के दौरान झूला टूटने से चार लोग घायल, हादसे के बाद मैदान में मची भगदड़
गाज़ियाबाद: रामलीला के दौरान रात के करीब 11: 00 बजे झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा ।इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चोट आई और झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया ।
घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में देर रात को झूला टूटने से तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए है । चारों घायलाें को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। डॉ एसपी सिंह की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है ।आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार श्री सुलामल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान रात के करीब 11:00 बजे झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा ।इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चोट आई और झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया । समिति के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को दी सूचना।
विदेश