Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

1 नवम्बर न्यूज़ अपडेट : ब्रेकिंग

1. ब्रिज हादसे के बाद पीएम के दौरे के लिए गुजरात अस्पताल की रातों रात सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज की यात्रा से पहले गुजरात के मोरबी के सिविल अस्पताल में बड़े पैमाने पर पुल ढहने की त्रासदी में जीवित बचे लोगों से मिलने के लिए रात भर चलने वाले सजने-संवरने की विपक्ष ने आलोचना की है। माच्छू नदी पर केबल सस्पेंशन पुल के भीषण पतन के बाद प्रधानमंत्री आज सुबह मोरबी में होंगे। मारे गए लोगों में से 47 बच्चे थे। 100 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कई मोरबी के सिविल अस्पताल में हैं।

2. यूपी के बदायूं में ग्राम प्रधान, पत्नी और मां की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि राजनीतिक रंजिश के एक संदिग्ध मामले में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को यहां उनके आवास पर एक ग्राम प्रधान और उनके परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ितों की पहचान सहरा के ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा देवी और उनकी मां शांति देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले गुप्ता प्रखंड प्रमुख और जिला पंचायत के सदस्य भी थे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओपी सिंह ने कहा कि उन्हें शाम करीब छह बजे उशैत थाना क्षेत्र के साथरा गांव में तिहरे हत्याकांड की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक चार अज्ञात हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पीछे के दरवाजे से गुप्ता के घर में घुसे।

3. नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, दिल्ली में ‘बेहद खराब’ बनी हुई है

नोएडा, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है, ने 444 का एक्यूआई दर्ज किया। सफर-इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में फिसल गया, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 391 पर रहा और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा। शहरों में हवा की गुणवत्ता में पिछले दिन की तुलना में कोई सुधार नहीं दिखा। बुधवार, 2 नवंबर से गुड़गांव के ‘गंभीर’ श्रेणी में खिसकने का अनुमान है। नोएडा की वायु गुणवत्ता में भी और गिरावट आने की संभावना है।

4. ताजमहल के 500 मीटर के दायर में बिजनेस एक्टिविटीज पर बंदिश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई 

मामले में ताजगंज वेलफेयर फाउंडेशन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में गत दिवस उल्लेखित (मेंशनिंग) हुई थी। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस. ओक की बेंच से जल्द सुनवाई को वादी अधिवक्ता द्वारा प्रार्थना की गई। सुप्रीम कोर्ट ने गत 26 सितंबर को ताज के 500 मीटर के दायरे में बिजनेस एक्टिविटी पर रोक लगाने का आदेश दिया था। इससे कारोबारियों को बड़ा झटका लगा था। कारोबारियों की कई बार मीटिंग हुई। इस आदेश के बाद 30 हजार से अधिक कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी संकट खड़ा हो गया है।

5. लूला डी सिल्वा की जीत के बाद बोलसोनारो समर्थकों ने की आगजनी और चक्का जाम

लूला डी सिल्वा ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति चुनाव में बेहद क़रीबी मुक़ाबले में जाएर बोलसोनारो को हराकर जीत दर्ज की है. लूला की जीत के बाद ब्राज़ील में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. बोलसोनारो की ओर से अब तक इस हार को स्वीकार नहीं किया गया है. ऐसे में आशंकाएं जताई जा रही हैं कि वे इन चुनावी नतीजों को मानने से इनकार कर सकते हैं और इन्हें चुनौती दे सकते हैं. उनकी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने बताया है कि बोलसोनारो मंगलवार को चुनावी नतीजों पर टिप्पणी कर सकते हैं.

6. 14 नवंबर को मोरबी पुल हादसे की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

भारत की सर्वोच्च अदालत बीते रविवार गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा. इस पुल हादसे में 140 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गयी है जिसमें महिलाएं, बच्चे और युवा भी शामिल हैं. राज्य सरकार ने इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है. तिवारी ने अपनी याचिका में इस दर्दनाक हादसे की अदालत की निगरानी में न्यायिक जाँच कराने की मांग की है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मामले में 14 नवंबर को सुनवाई की जाएगी.

7. विश्व आर्म कुश्ती प्रतियोगिता में केरल पुलिस ने जीते 2 स्वर्ण पदक

केरल की एक पुलिस महिला ने तुर्की में आयोजित विश्व आर्म कुश्ती प्रतियोगिता में दो भुजाओं की कुश्ती में स्वर्ण पदक जीते हैं। वह 43 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तान भी थीं, जिसने प्रतियोगिता में कुल 13 पदक जीते थे। इनमें से तीन स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया कि प्रतियोगिता में यह देश के लिए पहली बार है। उन्होंने कहा कि 13 पदकों में से आठ केरल के पहलवानों ने जीते।

8. कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट कम, घरेलू में नहीं मिली राहत 

गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर में ₹115 दाम घटाकर राहत दी है जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कॉमर्शियल सिलेंडर की दाम घटे हैं। ऑयल कंपनी हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं, आज 1 नवंबर को हुई समीक्षा के बाद कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटाने का फैसला किया गया।

Related Articles

Recent