बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध व अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एव अपर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में थाना बारादरी बरेली पुलिस द्वारा 02 नफर वारन्टी अभियुक्तगण 01. संजीव कुमार पुत्र भीमसैन निवासी गोपाल नगर जोगी नवादा थाना बारादरी जिला बरेली सम्बन्धित माननीय न्यायालय सीजेएम बरेली वाद संख्या 1218/24 धारा 354/323/504/506 भादवि 02. मोईन अख्तर पुत्र सलीम नि० मो० सकलैन नगर निकट सुल्तानिया मस्जिद थाना बारादरी जिला बरेली के उपस्थित थाना आये तहरीर कराया कि माननीय न्यायालय सीजेएम बरेली वाद संख्या 12852/23 धारा 498ए/323 भादवि डीपीएक्ट में गिरफ्तार किया गया। जिन्हे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पलिस अधि0/कर्म 0
उ0नि0 धर्मेन्द्र विश्नोई चौकी प्रभारी जोगी नवादा थाना बारादरी बरेली।उ0नि0 जावेद अख्तर चौकी प्रभारी कांकरटोला थाना बारादरी बरेली, का0 पवन नागर थाना बारादरी बरेली। ,हे0का0 आसिफ अली थाना बारादरी बरेली।
<