बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए 39 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) के तबादले कर दिए। अचानक हुए इस तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में कानून है। व्यवस्था को और बेहतर बनाने, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पुलिसिंग व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इन उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। तबादले की इस सूची में शहर से लेकर देहात तक तैनात दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। कई दरोगाओं की तैनाती नए थाना क्षेत्रों में की गई है, तो कुछ को लाइन हाजिर भी किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना सुभाष नगर क्षेत्र की करगैना चौकी इंचार्ज चंद्रवीर को थाना प्रेम नगर क्षेत्र की डेलापीर चौकी का प्रभारी बनाया है, डेलापीर चौकी पर तैनात उप निरीक्षक जुगमेंद्र बालियान को किला थाने की सराय चौकी का प्रभारी बनाया है। सराय चौकी पर तैनात दरोगा राहुल सिंह को थाना सुभाष नगर क्षेत्र की करगैना चौकी का प्रभारी बनाया गया है। किला चौकी पर तैनात दरोगा पंकज कुमार को कस्बा मीरगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। योगेंद्र कुमार को मीरगंज से थाना सीबीगंज भेजा गया है। उप निरीक्षक मनोज कुमार को थाना प्रेम नगर क्षेत्र की अशरफ खान छावनी चौकी से किला थाना क्षेत्र की किला चौकी भेजा गयाहै। दरोगा राजेंद्र कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन से अशरफ का छावनी चौकी का प्रभारी बनाया गयाहै। इसके साथ ही सहेंद्र पाल को गढ़ी चौकी से थाना बहेड़ी भेजा गयाहै। दरोगा आनंदप्रकाश को क्योलडिया थाने से गढ़ी चौकी चौकी पर तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक राजकुमार सिंह को थाना किला से सुभाष नगर थाना क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। देवेंद्र कुमार राठी को मणिनाथ चौकी से थाना देवरनिया क्षेत्र की रिछा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वही रिछा चौकी पर तैनात जयसिंह निगम को कुंडरा चौकी नवाबगंज पर तैनात किया गया है। उप निरीक्षक राजकुमार को यहां से शीशगढ़ थाना भेजा गया है। इसके साथ ही विवेक कुमार को थाना बारादरी की जगतपुर चौकी से नवाबगंज थाने में तैनात किया गया। वहीं विदेश कुमार शर्मा को नवाबगंज से रिजर्व पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है, उप निरीक्षक सनी चौधरी को थाना बहेड़ी से जगतपुर चौकी का प्रभारी बनायागया है। उप निरीक्षक विजयपाल सिंह को थाना बिथरी चैनपुर की रंगमगनगर चौकी से कस्बा बहेड़ी में तैनात किया गयाहै। उप निरीक्षक नरेंद्र शर्मा को थाना कैंट से रामगंगानगर चौकी का प्रभारी बनाया है। दरोगा संजय सिंह को थाना इज्जनतनगर नगर की बैरियर 1 चौकी से अहलादपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उप निरीक्षक अनूप सिंह को अहलादपुर चौकी से हटाकर फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की चौकी का प्रभारी बनाया गया। उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राणा को थाना हाफिजगंज क्षेत्र की सेथल चौकी से हटाकर थाना इज्जत नगर क्षेत्र की बैरियर वन चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह चौहान को फरीदपुर से हाफिजगंज की सेथल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा रामपाल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन से फरीदपुर थाने में तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 39 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो इस फेरबदल से पुलिसिंग में और सुधार देखने को मिलेगा। नई पोस्टिंग से जहां कुछ दरोगाओं को नए अनुभव मिलेंगे, वहीं जनता को भी बेहतर पुलिसिंग का लाभ मिलेगा।