बच्चा चोर गैंग लेकर शहर से देहात तक दहशत फैली हुई है। दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बच्चा चोरों के कारनामे जाहिर हो रहे हैं। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में इस तरह सबसे ज्यादा हल्ला बहेड़ी इलाके में सुनाई दिया तो हमारी टीम पड़ताल करने वहां जा पहुंची। (Child Thief Gang Busted)
इंडस न्यूज टीम के प्रतिनिधि सोनू अंसारी, सूरज मौर्य और मुनाजिर ने जब बारीकी से इस बारे में जानकारी जुटाई तो बच्चा चोर गैंग का राज फाश हो गया। इस हकीकत को आप देखेंगे और सुनेंगे तो आप के लिए भी अपने बच्चों की हिफाजत आसान हो जाएगी। (Child Thief Gang Busted)
यह भी पढ़ें: रामगंगा कटरी के कुख्यात डकैत से मुलाकात, जिसकी दहाड़ से कांपता था इलाका
(आप हमें फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)