बरेली: प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का धोखे से गर्भपात करने वाला शातिर पति थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने फरवरी माह में अपने पति पर आरोप लगाते हुए पति द्वारा धोखे से दवाई खिला कर गर्भपात करने, गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना प्रेमनगर बरेली में करन सक्सेना पुत्र स्व चंद्र शेखर निवासी भूड दिगराज मंदिर थाना प्रेमनगर बरेली पर एक मुकदमा पंजीकृत कराया था। अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा बताया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध की रोकथाम ,अपराधियों व महिलाओ के साथ घटित घटनाओ से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यविक्षण में थाना प्रेमनगर, पुलिस टीम द्वारा थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मुकदमे में अभियूक्त करन सक्सेना उम्र 30 वर्ष को आज दिनांक 29.03.25 को जाटवपुरा नाले के पास से गिरफ्तार किया गया।