Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार पर ऐप्जा मैदान में

बरेली: आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविन्दर सिंह मिक्की के नेतृत्व में सभी तहसीलों के सैकड़ों पत्रकारों ने बाईक रैली निकाल कर जिला अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को एवं एडीजी जोन को सौंपा। ज्ञापन देने से पहले कलेक्ट्रेट गेट के सामने जमीन पर बैठकर दो मिनट का मौन रख म्रतक साथी राघवेन्द्र बाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञापन में बताया कि सीतापुर के महोली में 35 वर्षीय पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की इसलिए हत्या कर दी गई कि उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कलम को उठाया था जैसा कि प्रतीत हुआ है की उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए धान खरीद व भूमि खरीद में स्टाम्प चोरी की खबर को प्रकाशित किया था जिसके बाद 10 दिन पूर्व से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। दिनदहाड़े दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे। पत्रकार को गोलियां मारी गई यह उत्तर प्रदेश की सरकार को भी बढ़ी चुनौती है कि अपराधियों के हौंसले किंतने बुलंद हैं। ऐसे में ऐप्जा आपसे माँग करती है कि ऐसे अपराधियों को सजाय मौत मिलनी चाहिएं जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री का डर समूचे अपराधियों को अपराध छोड़ने के लिए मजबूर कर दे अतः यह भी माँग कि है के म्रतक पत्रकार के परिवार द्वारा की गई मांगे पूरी की जाए।

घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के साथ उनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही, मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, मृतक की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी, मृतक के पुत्र व पुत्री की शिक्षा निःशुल्क कराई जाए। क्योंकि परिवार की डिमांड ही ऐप्जा संगठन की मांग है। साथ ही बताया कि पूर्व में बरेली में भी पत्रकारों पर हमले हो चुके हैं। उसपर भी संज्ञान लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अरविंदर सिंह (मिक्की), पवन त्रिपाठी, दुष्यंद्र कुमार, राहुल सक्सेना, रूपेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, रजनेश श्रीवास्तव, अरुण मौर्य, राजकुमार, सुमित कुमार, मनोज मौर्य, शाहबुद्दीन, खेमचंद्र गंगवार ,आशीष मैसी, साबिर, फिरोज आदि सभी तहसीलों के पत्रकार उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Recent