बरेली: थाना बारादरी पुलिस द्वारा एक बड़े सट्टा गैंग का पर्दाफाश किया अभियुक्त गणो से पूछताछ में यह जानकारी हुई कि उक्त सट्टा तन्नु द्वारा संचालित किया जा रहा था पकडे गये लोगो मे से अभियुक्त दीपक वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा व दीपक गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता व वीरेन्द्र पाल पुत्र नत्थू लाल यह फड पर बैठकर सट्टा पर्ची लिखने का काम करते है सट्टा पर्ची लिखने के बाद एवं पैसा जमा करने के बाद उसका हिसाब किताब तन्नु के घर ले जाकर करते है एवं सट्टा पर्ची में किसको कितना लाभ हुआ उसके हिसाब से उसके पैसे वापस कर दिये जाते है। सट्टा पर्ची लिखने वाले का भी पैसा सट्टा लिखाने वालो की सख्या एवं उनसे प्राप्त धन के आधार पर किया जाता है। सट्टा पर्ची लिखने वाले में से दीपक गुप्ता व दीपक वर्मा पूर्व में भी सट्टा में जेल जा चुके है।
इन सभी के पास सट्टा की सामग्री मौके पर मिली: 91330 रुपये नगद,21 अदद वाल पेन,कुल 113 सट्टा पर्ची,10 अदद पैमाना, 03 अदद कैल्कुलेटर,23 पैड,02 काउण्टर,06 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी
पुलिस टीम का विवरणः-
प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना बारादरी बरेली। व०उ०नि० रोहित शर्मा थाना बारादरी बरेली। उ०नि० अखिलेश उपाध्याय चौकी प्रभारी श्यामगंज थाना बारादरी बरेली। उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना बारादरी बरेली। उ0नि0 रामवीर सिंह थाना बारादरी बरेली। उ0नि0 सौरभ तोमर थाना बारादरी बरेली । का0 563 हरेंद्र सिंह थाना बारादरी बरेली। हे0का0 534 आशीष मिश्रा थाना बारादरी बरेली। का0 2893 सिद्धान्त चौधरी थाना बारादरी बरेली। का0 299 रोहित शर्मा थाना बारादरी बरेली। का0 3490 दीपक तोमर थाना बारादरी बरेली।चालक हे0का0 सुखवीर सिंह थाना बारादरी बरेली