बरेली: समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त संजीव मौर्य को सैटेलाइट चौराहा या किसी अन्य प्रमुख मार्ग का नाम बदलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर करने हेतु ज्ञापन दिया।
कार्यकर्ताओं ने कहा संविधान निर्माता भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जिन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार कहा जाता है। जहां एक तरफ दलित पिछडो को उनका हक दिलवाने वाले मसीहा बाबा साहब का भारत की उन्नति प्रगति में बड़ा योगदान है
जहां एक तरफ बाबा साहब सम्पूर्ण भारत बड़े गौरव के साथ 134 वा जन्मोत्सव समारोह मना रहा है वहीं दूसरी तरफ आज तक बरेली में किसी भी प्रमुख मार्ग या किसी प्रमुख चौराहे का नाम अंबेडकर जी के नाम से नहीं जाना जाता है।
अतः समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं ने बरेली जिले के प्रमुख बस अड्डा सैटेलाइट चौराहा का नाम बदलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम से रखा जाए यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
नाम परिवर्तन न होने तक समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ आवाज़ बुलन्दी से रखती रहेगी।
इस ज्ञापन में
जिला अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ रामवीर दिवाकर, वरिष्ठ सामाजिक चिंतक लेखक सुरेंद्र सोनकर , सैयद फरहान अली, रणवीर सागर, ब्रजेश आजाद, एजाज अहमद, सुदेश यादव , सुनील सागर लोग उपस्थित रहे।