बरेली: मौर्य विकास सँस्था रजि0 बरेली के तिरवर्षीय चुनाव हुये सम्पन्न ,राममूर्ति लाल मौर्य ने 192 मत प्राप्त करके रामपाल मौर्य को पराजित किया और अध्यक्ष निर्वाचित हुए ,महामंत्री पद हेतु राजेश मौर्य ने 194 मत लेकर देवेंद्र को पराजित किया ,कुल 500 सदस्यों से 365 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ,समस्त जिले से मतदाता पहुँचे ,शांति पूर्ण चुनाव हुए ,चुनाब समिति के अध्यक्ष डॉ सौदान सिंह ने घोषणा की और विजयी अध्यक्ष और महामंत्री को प्रमाण पत्र दिया।
सभी ने विजयी लोगो का माल्यर्पण किया मिष्ठान वितरण हुआ ,सँस्था के महामंत्री ज्ञानेश शाक्य ,कोषाध्यक्ष सर्वेश शाक्य ने सुचारू मतदान हेतु सभी का धन्यवाद दिया ,चंद्रपाल मौर्य ,छंगामल मौर्य ,यादराम मौर्य ,नरेश बाबू मौर्य ,भूदेव मौर्य ,कृष्ण पाल मौर्य ,नाथू लाल मौर्य ,परमेश्वरी मौर्य ,शिवदेव मौर्य आदि का विशेष योगदान रहा