बदायूं: बदायूं के मीरा सराय पर अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी के दिवालिया होने की चर्चा पर लोगों की भीड़ ने कंपनी के कार्यालय पर हंगामा किया। सड़क पर जाम लग गया। पुलिस के समझाने और कंपनी संचालक के अफवाह पर ध्यान न देने के अलावा मई तक भुगतान के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
गुरुवार दोपहर सैकड़ों लोगों की भीड़ सदर कोतवाली क्षेत्र में मीरा सराय रोड स्थित अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे। कर्मचारियों से कहासुनी होने लगी। भीड़ से हाथापाई शुरू हो गई। बताया कि यह फाइनेंस कंपनी तकरीबन 20 से 25 साल पुरानी है। लोग कंपनी में आरडी, एफडी और डेली जमा योजना के अंतर्गत रुपये जमा करते हैं। कंपनी के एजेंट लोगों से रुपये ले जाते हैं। लोगों के अनुसार कंपनी काफी समय से लोगों के भुगतान रुपये नहीं दे रही है। कंपनी में रुपये जमा करने वाले लोगों ने एक-दूसरे से जानकारी की तो पता चला कि कंपनी ने कई लोगों के रुपये वापस नहीं किए हैं। चर्चा शुरू हुई कि कंपनी दिवालिया हो गई है और जमाकर्ताओं के रुपये लेकर भागने की तैयारी में है।
जिसके चलते वह लोग कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ ज्यादा देखकर और पुलिस बुलानी पड़ी।
मीरा सराय मार्ग पर जाम लग गया। सदर कोतवाल प्रवीण कुमार ने लोगों को समझाया और कंपनी के कर्मचारियों से बात की। बताया जा रहा है कि कंपनी के संचालक ने कहा कि कंपनी के दिवालिया होने की सूचना गलत है। उन्होंने मई तक सभी के रुपये वापस करने का आश्वासन दिया है।