बरेली: गौतम बुद्ध समन्वय समिति ने धूम धाम से मनाई सम्राट अशोक जयंती
सर्वप्रथम बुद्ध वंदना कर तथागत गौतम बुद्ध कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे गौतम बुद्ध पार्क समन्वय समिति बरेली कि बैठक हुई। जिसम पार्क के सौन्दर्भकरण एवं तथागत बुद्ध चौक जो बनाया जा रहा है।उसके लिये गौतम बुद्ध पार्क समन्वय समिति बरेली अतिशीघ्र BDA सचिव बरेली से मिलकर सौन्दर्यकरण और तथागत बुद्ध चौक के लिए चर्चा एवं इस संबंध में इस संबंध में अपनी बात रखने का फैसला लिया गया है जिसमें सभी वक्ताओ ने अपने-अपने सुझाव रखे।
ताहुप्रांत चक्रवर्ती व बोधिराजा सम्राट अशोक के चित्र माल्यार्पण कर सम्राट अशोक जयंती बहुत ही धूम धाम से मनई गई । जिसमें कई गणमान्य लोग ऊपरस्थित रहे। कार्यकम की अध्यक्षता ताराचंद्र चौधरी ने की और वक्ताओं ने सम्राट अशोक महान के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके किये गये कामों का उल्लेख किया ।
Related Articles