Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: गौतम बुद्ध समन्वय समिति ने धूम धाम से मनाई सम्राट अशोक जयंती

बरेली: दिनांक 05/04/2025 को समय 5:00 बजे दिन शनिवार स्थान गौतम बुद्ध पार्क (गांधी उदयन) बरेली में एक बैठक एवं सम्राट अशोक की जयन्ती बहुत धूम धाम से मनायी गयी ।
सर्वप्रथम बुद्ध वंदना कर तथागत गौतम बुद्ध कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे गौतम बुद्ध पार्क समन्वय समिति बरेली कि बैठक हुई। जिसम पार्क के सौन्दर्भकरण एवं तथागत बुद्ध चौक जो बनाया जा रहा है।उसके लिये गौतम बुद्ध पार्क समन्वय समिति बरेली अतिशीघ्र BDA सचिव बरेली से मिलकर सौन्दर्यकरण और तथागत बुद्ध चौक के लिए चर्चा एवं इस संबंध में इस संबंध में अपनी बात रखने का फैसला लिया गया है जिसमें सभी वक्ताओ ने अपने-अपने सुझाव रखे।
ताहुप्रांत चक्रवर्ती व बोधिराजा सम्राट अशोक के चित्र माल्यार्पण कर सम्राट अशोक जयंती बहुत ही धूम धाम से मनई गई । जिसमें कई गणमान्य लोग ऊपरस्थित रहे। कार्यकम की अध्यक्षता ताराचंद्र चौधरी ने की और वक्ताओं ने सम्राट अशोक महान के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके किये गये कामों का उल्लेख किया ।
कार्यक्रम में समिति के बहुत सारे लोग उपस्थित थे। हरिपाल सिंह(अध्यक्ष/संयोजक)गौतम बुद्ध पार्क समन्वय संघर्ष समिति बरेली,मेवाराम बौद्ध,राजेंद्र सागर,बालकराम बौद्ध,राकेश बाबू, राजाराम ,ओमप्रकाश बौद्ध,ओमकार बौद्ध,जगन सिंह राकेश, Adv. ज्ञानेन्द्र सिंह मौर्य ,Adv. विजयपाल सिंह, Adv. वी. पी. सिंह,Adv. अमर सिंह ,Adv. कपिल रत्न,सुरेन्द्र सोनकर ,रामसेवक प्रजापति, रामपाल बौद्ध ( देवचरा ) ,चंद्रप्रभा गौतम, सुमनलता बौद्ध,दीपा आर्य ,विमला सिंह ,आशा बौद्ध ,मुन्नी देवी ,अनीता बौद्ध ,कस्तूरी बौद्ध,दीनदयाल गौतम ,मुकेश कुमार सागर, रणवीर सिंह,रामावत रामपाल शास्त्री आदि मौज़ूद रहे।
Related Articles

Recent