Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: जनपद में थानों के मूल्याकंन प्रणाली में क्षेत्र में उत्तरी क्षेत्र प्रथम स्थान पर

बरेली: जनपद की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने व आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने व पुलिस की छवि में सुधार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा समय-समय पर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। इसी के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शीर्षक जैसे पुलिस कार्यालय में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समाक्षा, आईजीआरएस, अपहृत की बरामदगी की समीक्षा, गैंगस्टर अधिनियम, पुरस्कार घोषित अभियुक्त, लूट/नकबजनी की समीक्षा, गैर वाहन माल एवं वाहन माल के निस्तारण की समीक्षा, न्यायालय द्वारा युक्त, लूट/नक जारी किये गये आदेशिकाओं/प्रॉसेस का तामीला/अनुपालन की समीक्षा, एनबीडबल्यू की समीक्षा, निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा, विवेचना निस्तारण की समीक्षा, सीसीटीएनस कर्मचारी व सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल बरामदगी की समीक्षा, साइबर हेल्पडेस्क के माध्यम से रूपया वापस कराने की समीक्षा, मोटर वाहनों के चालान की समीक्षा, टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध माह में कार्यवाही की समीक्षा, आबकारी अधिनियम/शस्त्र अधि० में शस्त्र बरामदगी/शराब बरामदगी तथा शराब फैक्ट्री एवं शस्त्र फैक्ट्री पकड़े जाने पर कृत कार्यवाही की समीक्षा, एनडीपीएस की समीक्षा, चोरी के वाहन की बरामदगी की समीक्षा, थाना परिसर में माह फरवरी में किये गये साफ-सफाई व सुधार की समीक्षा, संवेदनशील स्थानों पर जनसहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा आदि के अन्तर्गत जनपद के नगर क्षेत्र, उत्तरी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र, 09 सर्किलों तथा 29 थानों द्वारा कृत कार्यवाही के आधार पर मूल्यांकन किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा मूल्याकंन प्रणाली में क्षेत्रवार में उत्तरी क्षेत्र के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बरेली को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, सर्किलवार में सर्किल बहेड़ी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बहेड़ी को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा थानावार रैकिंग में थाना शीशगढ़ को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री राधेश्याम, प्र०नि० शीशगढ़ को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व 5,000/- रुपये पुरस्कार, थाना भमौरा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर श्री राजकुमार शर्मा निरीक्षक थाना भमौरा को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व 2,500/- रुपये पुरस्कार व थाना शाही को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर श्री अमित कुमार, थानाध्यक्ष शाही को ट्राफी, प्रशस्ति व 1,500/- रुपये पुरस्कार, थाना कोतवाली को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर श्री अमित कुमार पाण्डेय प्र०नि० थाना कोतवाली को प्रशस्ति पत्र व थाना बहेड़ी को पंचम स्थान प्राप्त करने पर श्री संजय तोमर प्र०नि० बहेडी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों की विभिन्न शीर्षकों के अन्तर्गत की गयी माह फरवरी की मूल्यांकन प्रणाली की गई रैंकिंग में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले 05 थानों के प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को किया गया पुरस्कृत व निम्न स्थान प्राप्त करने वाले तीन थानों के प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने की गयी चेतावनी भी दी।

Related Articles

Recent