Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर रोक व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तार हेतु इज्जतनगर थाना पर गठित संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05.03.2025 को रोड नं0 8 के पास सड़क किनारे से अभियुक्तगण 1- दिनेश उर्फ कल्लू पुत्र पप्पू निवासी गंगापुर थाना बारादरी जिला बरेली उम्र 45 वर्ष 2. राजपूत पुत्र दिनेश उर्फ कल्लू निवासी गंगापुर थाना बारादरी जिला बरेली उम्र 24 वर्ष को कुल 02 किलो 402 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी (अन्तर्राट्रीय कीमत लगभग 01 लाख 55 हजार रुपये) की है।

अभियुक्तों से जानकारी लेने पर बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदि है तथा अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए गांजा, स्मैक आदि को थोक भाव में खरीदकर कर उनकी पुडिया बनकर उन्हें हाईवे पर आ-जा रहे ट्रक आदि जो नशे के शौकीन है उनको बेचता है। अभियुक्त को कौन गांजा देता है के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

दोनों अभियुक्तों पर बहुत सारे आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें 1.दिनेश उर्फ कल्लू पुत्र पप्पू पर

1.मु0अ0सं0 50/25 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेली। 2.मु0अ0सं0 709/23 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 आईपीसी थाना बारादरी बरेली। 3.मु0अ0सं0 01/20 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेली। 4.मु0अ0सं0 04/17 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेली।5.मु0अ0सं0 543/18 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 आईपीसी थाना बारादरी बरेली 6.मु0अ0सं0 695/20 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना बारादरी बरेली।7.मुअ0सं0 755/20 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना बारादरी बरेली। 8.मु0अ0सं0 787/18 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेली। 9.मु0अ0सं0 829/19 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेली। 10.मु0अ0सं0 1076/24 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेली। 11.मु0अ0सं0 1164/19 धारा 60 आबकारी अधि० थाना बारादरी बरेली। 12.मु0अ0सं0 1608/18 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 आईपीसी थाना बारादरी बरेली।13.मु0अ0सं0 471/19 धारा 60 आबकारी अधि० थाना सुभाषनगर बरेली। 14.मु0अ0सं0 177/25 धारा 8/15 NDPS ACT थाना इज्जतनगर बरेली। और 2- निखिल राजपुत उर्फ जग्गा पुत्र दिनेश उर्फ कल्लू पर

1.मु0अ0सं0 20/22 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना बारादरी। 2.मु0अ0सं0 47/22 धारा 308/323/427/504/506 आईपीसी थाना बारादरी।3.मु0अ0सं0 709/23 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 आईपीसी थाना बारादरी। 4.मु0अ0सं0 185/24 धारा 323/504 आईपीसी थाना कोतवाली।5.मु0अ0सं0 177/25 धारा 8/15 NDPS ACT थाना इज्जतनगर बरेली।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह थाना इज्जतनगर बरेली, उ0नि0 श्री नवीन कुमार तैनाती एसओजी बरेली, उ0नि0 संजय सिंह थाना इज्जतनगर बरेली,का0 1254 संदीप चाहर तैनाती एसओजी बरेली,का0 323 धनीश कुमार थाना इज्जतनगर,का0 215 विशाल थाना इज्जतनगर बरेली।,का0 1054 राजेश कुमार थाना इज्जतनगर बरेली,का0 218 अनुराग तिवारी थाना इज्जतनगर बरेली।

Related Articles

Recent